नई दिल्ली : देश में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल आई है. पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के सात हजार 466 नए मामले सामने आए हैं और 175 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख 65 हजार 799 हो गई है.
कोरोना की चपेट में आकर अब तक चार हजार 706 लोग जान गंवा चुके हैं. राहत की बात है कि ठीक होने वालों का आंकड़ा का बढ़ा है. पिछले 24 घंटे में करीब चार हजार लोग ठीक हुए हैं. अब ठीक होने वालों की संख्या 71 हजार 106 हो गई है. अब देश में कुल एक्टिव केस की संख्या करीब 90 हजार है.