नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर थम गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 14 फरवरी को, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34,113 नए केस सामने आए हैं और 346 लोगों की कोरोना से मौत हुई. वहीं, इस दौरान कोरोना से 91,930 लोग ठीक हुए हैं. देश में एक्टिव केसों की संख्या 4,78,882 है. देश में कोरोना से हुई अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 5,09,011 है. देश में वैक्सीनेशन आंकड़ा 1,72,95,87,490 (172.95 करोड़) है. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 3.19 फीसदी फीसदी है.
पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में 58,163 की कमी आई है, जिससे सक्रिय मामलों का आंकड़ा घटकर 478,882 पर पहुंच गया है. इस समय केरल में सबसे ज्यादा 161,104 मामले सक्रिय हैं, तमिलनाडु में 41,699, महाराष्ट्र में 49,876, कर्नाटक में 35,731, मध्य प्रदेश में 19,728 और राजस्थान में 21,064 मामले अभी भी सक्रिय हैं
महाराष्ट्र में 78,42,949 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 76,49,669 ठीक हो चुके हैं. नीचे ग्राफ में देखिए कि किस राज्य में कब कितने मामले सामने आए. दूसरे नंबर पर केरल है जहां अब तक 64,07,383 मामले सामने आ चुके हैं.
कहां कब सामने आये कितने मामले
तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां अब तक 39,26,669 मामले सामने आ चुके हैं. तमिलनाडु में 34,36,262, आंध्रप्रदेश 23,12,778, उत्तरप्रदेश में 20,58,167, पश्चिम बंगाल में 20,10,901, दिल्ली में 18,51,320, ओडिशा में 12,77,262, राजस्थान में 12,65,783 जबकि गुजरात में भी अब तक संक्रमण के करीब 12,15,290 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि उनमें से 11,90,271 मरीज ठीक हो चुके हैं.