नई दिल्ली : कोरोना मरीजों के ग्राफ में बेलगाम बढ़ोतरी होती जा रही है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या नौ लाख 36 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं, कोरोना की चपेट में आकर अब तक 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अब तक 5,92,032 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में मंगलवार देर शाम तक पिछले 24 घंटे में 1606 नए केस सामने आने के बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख 15 हजार के पार पहुंच गया है. जबकि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड के 6741 नए मामलों की पुष्टि हुई है.
24 घंटे में 582 लोगों की मौत
भारत में पिछले 24 घंटे में 29,429 नए मामले सामने आए हैं जो सोमवार के आंकड़ों के मुकाबले करीब 1000 ज्यादा हैं. सोमवार को 28,498 नए केस सामने आए थे. वहीं 24 घंटे में 582 लोगों की मौत हुई है.
5.9 लाख लोग हुए ठीक
देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. भारत में कोरोना मामलों की संख्या 9.34 के पार पहुंच गई है. साथ ही इस महामारी के कारण 24 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, राहत की बात ये है कि भारत में रिकवरी रेट काफी बेहतर है. यहां अब तक 5,90,993 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
बिहार में मंगलवार को 10,000 से ज्यादा टेस्ट
बिहार में मंगलवार को 10,000 से ज्यादा सेम्पल टेस्ट किए गए. यहां कोरोना मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है लेकिन उतनी ही तेजी से लोग ठीक भी हो रहे हैं. यहां रिकवरी रेट 70 परसेंट है, जो कि देश के औसत से कहीं ज्यादा है. भारत का रिकवरी रेट 62 परसेंट है.