नई दिल्ली : देश में कोरोना के मामलों में फिर से उतार-चढ़ाव जारी है. स्वास्थ्य मंत्रायल की तरफ से बुधवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2897 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 54 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं 2986 मरीज रिकवर हुए हैं. वहीं देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो वो 19,494 हैं. कोविड-19 से कुल मौतों का आंकड़ा 5,24,157 तक पहुंच गई है. देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,90,67, 50,631 है.
राहत की बात यह रही कि इस दौरान दो लाख 11 हजार 750 संक्रमित ठीक हो गए. इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों के आंकड़े में 80,749 की कमी दर्ज की गई. देश में कोरोना के घटते आंकड़ों के बीच अब भी पांच राज्य ऐसे हैं, जहां एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. इनमें कर्नाटक (2.93 लाख), तमिलनाडु (2.88 लाख), महाराष्ट्र (2.16 लाख), केरल (1.92 लाख) और आंध्र प्रदेश (1.43 लाख) शामिल हैं.
https://twitter.com/ANI/status/1524244218847592449?s=20&t=ZkUxmLzTysZ5ndde80T99A