नई दिल्ली : भारत में कोरोना के मामलों में फिर से उतार-चढ़ाव जारी है. स्वास्थ्य मंत्रायल की तरफ से गुरुवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2827 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 24 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं 3230 मरीज रिकवर हुए हैं. वहीं देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो वो 19,067 हैं. कोविड-19 से कुल मौतों का आंकड़ा 5,24,181 तक पहुंच गई है. वहीं देश में कोरोना के कुल संक्रमणों की संख्या 4,31,13,413 हो गई है. कोविड-19 की कुल रिकवरी संख्या 42570165 है.
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दावा किया है कि कोविड से भारत में 2020 और 2021 में 47.4 लाख लोगों की मौत हो सकती है. मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.05 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोरोना रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत थी. 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोरोना केसलोएड में 427 मामलों की कमी दर्ज की गई है. मंत्रालय के अनुसार दैनिक सकारात्मकता दर 0.95 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.82 प्रतिशत दर्ज की गई.
https://twitter.com/ANI/status/1524601743728066561?s=20&t=U5ZPp4JaSGVVaquwU1WDhw