नई दिल्ली : भारत में कोरोना के मामलों में फिर से उतार-चढ़ाव जारी है. स्वास्थ्य मंत्रायल की तरफ से मंगलवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1569 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 19 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं 2467 मरीज रिकवर हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अभी सक्रिय केस 16,400 है.
कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 5.24 लाख
भारत में अब तक कोरोना वायरस से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 5,24,260 हो गई है. एक दिन पहले, देश में 2,202 नए मामले सामने आए थे और 27 मौतें हुई थीं. देश में कोरोना रिकवरी रेट 8.74 प्रतिशत दर्ज की गई थी.
https://twitter.com/ANI/status/1526407614565072896?s=20&t=u4Tt4Ppy7QvSDgz7qC1HMA
देश के पांच राज्यों दिल्ली, केरल, हरियाण, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं. शीर्ष पांच राज्य जिन्होंने अधिकतम कोविड मामले दर्ज किए हैं, उनमें दिल्ली में 377 मामले, इसके बाद केरल में 321 मामले, हरियाणा में 218 मामले, उत्तर प्रदेश में 138 मामले और महाराष्ट्र में 129 मामले हैं. इन पांच राज्यों से नए कोविड-19 मामलों के लगभग 75.4 फीसदी मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले दिल्ली 24.03 फीसदी नए मामलों के लिए जिम्मेदार है.