नई दिल्ली : भारत में कोरोना के मामलों में फिर से उतार-चढ़ाव जारी है. स्वास्थ्य मंत्रायल की तरफ से रविवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2487 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 13 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं 404 मरीज रिकवर हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अभी सक्रिय केस 17,692 है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह आठ बजे अपडेट आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. रविवार को मिले 2487 नए केस के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,31,21,599 हो गई है. इसी तरह 13 और मौतों के साथ कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,24,214 हो गई. सक्रिय केस की बात करें तो कुल मामलों की तुलना में यह 0.04 फीसदी है.
https://twitter.com/ANI/status/1525684495466496001?s=20&t=pQkL0iWbMDXrI685diDaDw
राष्ट्रीय कोविड रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है. देश में कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर 0.61 फीसदी तो साप्ताहिक दर 0.62 फीसदी है. महामारी को मात देने वालों की संख्या अब बढ़कर 4,25,79,693 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.22 फीसदी है. देश में जारी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 191.32 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.