नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 22,270 नए मामले सामने आए हैं, जबकि शुक्रवार यानी 18 फरवरी 2022 को 25,920 मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटे में 325 लोगों की जान गई है जबकि 60,298 लोग इस बीमारी से ठीक हुए है. वहीं यदि दैनिक पॉजिटिविटी दर की बात की जाए तो वो 1.8 फीसदी पर पहुंच गई है. गौरतलब है कि अब तक देश में 75.8 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 12,35,471 टेस्ट किए गए हैं.
पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में 38,353 की कमी आई है, जिससे सक्रिय मामलों का आंकड़ा घटकर 253,739 पर पहुंच गया है. इस समय केरल में सबसे ज्यादा 86,666 मामले सक्रिय हैं, महाराष्ट्र में 25,142, तमिलनाडु में 20,681, कर्नाटक में 16,221, राजस्थान में 12,200 और मिजोरम में 9,919 मामले अभी भी सक्रिय हैं. महाराष्ट्र में 78,55,359 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 76,86,670 ठीक हो चुके हैं. नीचे ग्राफ में देखिए कि किस राज्य में कब कितने मामले सामने आए. दूसरे नंबर पर केरल है जहां अब तक 64,56,806 मामले सामने आ चुके हैं.
कहां कब सामने आये कितने मामले
तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां अब तक 39,34,448 मामले सामने आ चुके हैं. तमिलनाडु में 34,42,929, आंध्रप्रदेश 23,15,525, उत्तर प्रदेश में 20,63,104, पश्चिम बंगाल में 20,12,794, दिल्ली में 18,54,774, ओडिशा में 12,81,455, राजस्थान में 12,72,713 जबकि गुजरात में भी अब तक संक्रमण के करीब 12,19,699 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि उनमें से 12,02,089 मरीज ठीक हो चुके हैं.