नई दिल्ली : भारत में कोरोना के मामलों में फिर से उतार-चढ़ाव जारी है. स्वास्थ्य मंत्रायल की तरफ से शनिवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2226 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 25 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं 2202 मरीज रिकवर हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अभी सक्रिय केस 14,955 है.
देश में अब तक 4,25,97,003 लोगों ने कोरोना को मात दी है. 5,24,413 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण जारी है. इस दौरान 14,37,381 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई. देश में अब तक 1,92,28,66,524 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवा चुकी है.
https://twitter.com/ANI/status/1528228512515391489?s=20&t=m1sz8eftjdrNk1-qd_rEOw
ये देश बढ़ा रहा चिंता
भारत में कोरोना के केस भले ही कम हो गए हों, लेकिन कुछ देश अभी भी दुनिया की चिंता बढ़ा रहे. जिसमें नॉर्थ कोरिया का भी नाम शामिल है. WHO के मुताबिक पिछले हफ्ते वहां पर 2.32 लाख लोग बुखार से पीड़ित मिले. ये देश दूसरे देशों से ज्यादा संबंध भी नहीं रखता है, जिस वजह से वहां पर दवाओं, वैक्सीन आदि की भारी कमी है, जिस वजह से लोगों को ज्यादा दिक्कतें हो रही हैं.
https://twitter.com/ICMRDELHI/status/1528232318972076032?s=20&t=m1sz8eftjdrNk1-qd_rEOw
शनिवार को आए 2323 मामले
वहीं, शनिवार को देश में पिछले 24 घंटों में कुल 2,323 नए मामले दर्ज किए गए थे. 556 ताजा संक्रमणों के साथ केरल में सबसे अधिक नए मामले दर्ज किए गए. सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में 556 मामलों के साथ केरल सबसे आगे. दिल्ली में 530 मामले, महाराष्ट्र में 311 मामले, हरियाणा में 262 केस हैं और उत्तर प्रदेश में 146 मामले सामने आए थे. शनिवार को कोरोना से 25 मरीजों की मौत हुई थी.