नई दिल्ली : देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 18522 नए मामले मिले हैं. इस दौरान 418 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 5,66,840 हो गई है. इनमें से 2,15,125 एक्टिव और 3,34,822 रिकवर मरीज हैं. भारत में कोरोना के चलते अब तक 16,893 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना के कुल मामले 85 हजार के पार चले गए हैं. दिल्ली में 2084 नए मामले सामने आए. दिल्ली में अबतक 2680 लोगों की मौत हो चुकी है.
संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कंटेनमेंट जोन्स की संख्या बढ़ाकर 435 कर दी है. हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी ने कोरोना की वैक्सीन बनाने का दावा किया है. इस वैक्सीन का नाम कोवैक्सीन दिया गया है. भारत बायोटेक ने यह वैक्सीन आईसीएमआर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के सहयोग से तैयार की है. कंपनी के अनुसार, इस वैक्सीन के मानव शरीर पर ट्रायल की मंजूरी मिल गई है, जो कि जुलाई से प्रारंभ होंगे.
देश में अनलॉक 2.0 की गाइडलाइंस जारी, इससे जुड़े हर अपडेट की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें वहीं बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने धीरे धीरे लॉकडाउन में छूट देना शुरू कर दिया है. इसी के तहत बुधवार से देश में अनलॉक 2.0 की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके लिए सरकार ने गाइडलाइंस भी जारी कर दिए हैं. हालांकि अभी स्कूल-कॉलेज, मेट्रो सेवा बंद ही रखने का फैसला किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम चार बजे देश को संबोधित करेंगे.
असम में मिले 302 कोरोना मरीज, कुल आंकड़ा 7800 के करीब
असम में कोरोना के 302 नए मरीज मिले हैं. इनमें से 172 मरीज अकेले गुवाहाटी में पाए गए हैं. इसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 7794 हो गई है. इनमें से 2447 एक्टिव केस हैं.
सोमवार को मिजोरम में कोई कोरोना मरीज नहीं मिला
कोरोना माहमारी को लेकर मिजोरम से एक अच्छी खबर आयी है. दरअसल सोमवार को राज्य में एक भी कोरोना मरीज नहीं पाया गया. जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 151 बनी हुई है. इनमें से 90 एक्टिव केस हैं और 61 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से अब तक एक भी मरीज की जान नहीं गई है.
पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोरोना के 624 नए केस मिले
पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोरोना के 624 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में सबसे ज्यादा आंकड़ा है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 17907 हो गया है. राज्य में कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई है.