नई दिल्ली : भारत में कोरोना के मामलों में फिर से उतार-चढ़ाव जारी है. स्वास्थ्य मंत्रायल की तरफ से बुधवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1829 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 33 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं 2549 मरीज रिकवर हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अभी सक्रिय केस 15,647 है. वहीं, कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर 0.42 फीसदी है.
इससे एक दिन पहले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 1,221 नए मामले सामने आए थे, जबकि एक मरीज की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि फिलहाल भारत में कोविड रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है. इसके अलावा अगर कोरोना टीकाकरण की बात करें तो 24 घंटे में यहां लोगों केा कोरोना वैक्सीन की 3,10,218 डोज लगाई गईं. पिछले 24 घंटे में 2,549 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों की संख्या 42587259 हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 5 लाख 24 हजार 293 हो गई है.
https://twitter.com/ANI/status/1526778359497523200?s=20&t=dMY0JukI9i8AMhWShbePBQ
दिल्ली में चिंताजनक स्थिति
बीते महीनेभर में देश के हालत चिंताजनक नहीं रहे. मगर यहां राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है. यहां सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. बीते सोमवार को यहां 377 नए मामले सामने आए. इसके अलावा यहां 3,228 लोग उपचाराधीन थे. अच्छी बात यह रही कि, बीते दिन यहां सिर्फ एक मरीज की मौत हुई. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो दिल्ली में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 3.37 फीसदी हो गई है और कंटोनमेंट जोन की संख्या 1,486 है. इसके अलावा महाराष्ट्र में कोरोना के 129 नए केस सामने आए. उत्तर प्रदेश में 138 नए मरीज मिले. हरियाणा में 218 नए मरीज मिले.
https://twitter.com/ICMRDELHI/status/1526762301398740992?s=20&t=dMY0JukI9i8AMhWShbePBQ