नई दिल्ली : देश में बुधवार यानी 28 अक्टूबर 2021 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 14,348 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 805 लोगों की जान गई है जबकि 13,198 लोग इस बीमारी से ठीक हुए है.
पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में 345 का इजाफा हुआ है, जिससे सक्रिय मामलों का आंकड़ा बढ़कर 161,334 पर पहुंच गया है. इस समय केरल में सबसे ज्यादा 78,728 मामले सक्रिय हैं वहीं महाराष्ट्र में 22,366, तमिलनाडु में 12,051, कर्नाटक में 8,586 और पश्चिम बंगाल में 8,109 मामले अभी भी सक्रिय हैं.
महाराष्ट्र में 66,06,536 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 64,43,342 ठीक हो चुके हैं. नीचे ग्राफ में देखिए कि किस राज्य में कब कितने मामले सामने आए. दूसरे नंबर पर केरल है जहाँ अब तक 49,38,603 मामले सामने आ चुके हैं.
तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां अब तक 29,86,835 मामले सामने आ चुके हैं. तमिलनाडु में 26,98,493, आंध्रप्रदेश 20,64,854, उत्तरप्रदेश में 17,10,114, पश्चिम बंगाल में 15,89,042, दिल्ली में 14,39,709, ओडिशा में 10,39,818, छत्तीसगढ़ में 10,05,926, राजस्थान में 954,411 जबकि गुजरात में भी अब तक संक्रमण के करीब 826,481 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि उनमें से 816,220 मरीज ठीक हो चुके हैं.
मध्य प्रदेश में 792,804, हरियाणा में 771,204, बिहार में 726,073, तेलंगाना में 670,829, असम में 609,506, इसके बाद पंजाब 602,289 का नंबर आता है. वहीं दूसरी ओर देश भर में 336,14,434 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.