नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक नए मामलों में गिरावट जारी है. 24 घंटों में देश में 14 हजार 148 नए मामले मिले हैं. वहीं, इस दौरान 302 मरीजों की मौत हुई. नए आंकड़ों को मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या करोड़ लाख 28 लाख 81 हजार 179 पर पहुंच गई है. अब तक पांच लाख 12 हजार 924 मरीज जान गंवा चुके हैं. फिलहाल, एक लाख 48 हजार 359 मरीजों का इलाज जारी है. जबकि, चार करोड़ 22 लाख 19 हजार 896 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 690 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,36,498 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में दो लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,721 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.
दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 583 नए मामले सामने आए तथा तीन और लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 1.05 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलिटेन में बताया गया कि एक दिन पहले 55,504 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई थी और एक दिन में 603 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18,57,598 हो गए हैं और कुल मृतक संख्या 26,109 है.
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित 1,151 नए मरीज मिले जबकि 23 मरीजों के दम तोड़ने की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में कुल मामले 78,61,468 पहुंच गए हैं जबकि 1,43,656 लोगों की जान जा चुकी है. बुलेटिन के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 2594 मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 77,02,217 हो गई है. राज्य में संक्रमण का उपचार करा रहे लोगों की संख्या 11,604 रह गई है.
केरल में बुधवार को कोविड-19 के 5,023 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,83,773 हो गई है. केरल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में 188 मरीजों की मौत दर्ज की गई, जिसके बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 64,591 हो गई. मौत के नए मामलों में 121 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें केंद्र के नए दिशा-निर्देश और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है, जबकि 54 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 13 मरीजों की मौत हुई.