नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,09,63,394 हो गई है. अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 1,56,111 लोगों की मौत हो गई है. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या अब 1,39,542 हो गई है. अबतक कुल 1,06,67,741 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
पिछले 24 घंटे में देश में 13,193 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और 97 लोगों की मौत हो गई है. रोजाना आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है. देश में अब तक कुल 1,01,88,007 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,37,445 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 130 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में 2 लोगों की मौत हो गई है और 153 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. राजधानी में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1,053 है और कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 6,25,496 हो गई है. अब तक कुल 10,896 लोगों की मौत हो चुकी है.
इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस के कल (18 फरवरी) तक कुल 20,94,74,862 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से पिछले 24 घंटे में 7,71,071 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं.