नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के केसों में लगातार गिरावट जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार (28 मार्च) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1,270 नए कोविड-19 के केस सामने आए हैं. वहीं बीते एक दिनों में 31 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में 1567 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोरोना केसलोएड में 554 मामलों की कमी दर्ज की गई है.
देश में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 15,859 है. सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.04 प्रतिशत शामिल है. देश में कोरोना रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई थी. देश में कोरोना से कुल हुई मौतों का आंकड़ा 5,21,035 है. कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4,30,20,723 हो गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दैनिक सकारात्मकता दर 0.25 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.29 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 183.26 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,83,26,35,673 है.