नई दिल्ली : कोरोना महामारी का प्रकोप देश में अब कम होता दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की और से बुधवार (30 मार्च) को जो आंकड़े जारी किए गए है. उनके मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटों में देश के अंदर 1233 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि 1876 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए और 31 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,30,23,215 है. वहीं कुल रिकवरी 4,24,87,410 है. देश में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 14,704 है. देश में कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 5,21,101 है. वहीं 1,83,82,41,743 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1259 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 35 लोगों की कोरोना से मौत हुई. बीते 24 घंटों में 1705 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. देश में एक्टिव केसों की संख्या 15,378 है. देश में कोरोना रिकवरी रेटों में भी बढ़ोतरी हुई है, फिलहाल कोरोना रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई है. कोरोना के कुल केसों की संख्या 4,30,21,982 है वहीं कुल रिकवरी केसों की संख्या 4,24,85,534 है. देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,83,53,90,499 है.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,270 नए मामले सामने आए हैं. वहीं एक दिन में 1,567 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. इस दौरान एक दिन में 31 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. देश में एक्टिव केसों की संख्या 15,859 है. वहीं कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा 1,83,26,35,673 है.