नई दिल्ली : देशभर में कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण के बीच कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है. देश में पिछले 24 घंटों में 11,427 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 118 लोगों को कोरोना के चलते जान गंवानी पड़ी. नए मरीजों की संख्या कल आए मामलों से 12 फीसदी कम है.
पिछले 24 घंटों में 11,858 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली. देश में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,07,57,610 हो गए हैं, इनमें 1,68,235 का अभी इलाज चल रहा है. कोरोना ने अब तक देशभर में 1,54,392 लोगों की जान ले ली. वहीं 1,04,34,983 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो गए.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,585 नए मामले आए, 40 मौतें हुईं
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 2,585 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 20,26,399 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण से 40 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 51,082 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र में दिन में 1,670 और मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी मिलने के साथ अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 19,29,005 हो गई. राज्य में अब 45,071 मरीजों का इलाज चल रहा है.