नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 1,109 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं. जो गुरुवार की तुलना में 7.3 फीसदी अधिक है. वहीं बीते 24 घंटों में 43 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. एक दिन में 1,213 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं. देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 11,492 पर है.
देश में क्या है कोरोना की स्थिति
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 4,30,33,067 है. देश में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,573 हो गई है. देश में कोरोना से हुई कुल रिकवरी 42500002 है.
कोरोना रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत
मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.03 प्रतिशत शामिल है. जबकि राष्ट्रीय कोरोना रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है. सक्रिय कोरोा केसलोएड में 24 घंटे की अवधि में 147 मामलों की कमी दर्ज की गई है.
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा क्या है?
मंत्रालय के अनुसार दैनिक सकारात्मकता दर 0.24 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.23 प्रतिशत दर्ज की गई. देश में कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,85,38,88, 663 है. वहीं बीते 24 घंटों में 16,80,118 वैक्सीन डोज दी गई है.