नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस 1,033 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं बीते एक दिनों में 43 मरीजों की कोविड-19 से मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में देश के सक्रिय मामले 11,000 से अधिक हैं. देश में कोरोना एक्टिव केसों की कुल संख्या 11,639 है.
देश में कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 5.21 लाख भारत में कोरोनो वायरस की कुल संख्या 4,30,31,958 हो गई है. वहीं देश में अब तक कोरोना से हुई कुल मौतों का आकंड़ा 5,21,530 हो गया है. देश में कोरोना बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,24,97,567 हो गई है.
देश में कोरोना रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.03 प्रतिशत शामिल है. जबकि राष्ट्रीय कोरोना रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय के अनुसार, दैनिक सकारात्मकता दर 0.23 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.22 प्रतिशत दर्ज की गई है.
क्या है वैक्सीनेशन का आंकड़ा
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 185.20 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. देश में अब तक कोरोना के लिए 79.25 करोड़ सैंपल टेस्ट किए गए हैं. जिसमें से पिछले 24 घंटों में 4,82,039 टेस्ट किए गए हैं. दिल्ली में क्या है कोरोना की स्थिति स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को 126 नए कोविड मामले हैं. वहीं कोरोना वायरस के कारण एक मौत दर्ज की गई है. जबकि सकारात्मकता दर 1.12 फीसदी है.