टोक्यो : टोक्यो पैरालंपिक में आज बैडमिंटन में भारत के पैरा-एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया है. कृष्णा नागर ने पुरुष सिंगल्स के SH6 इवेंट में आज गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया है. हांगकांग के चू मान काई के खिलाफ खेले गए इस फाइनल मुक़ाबले में नागर ने शुरुआत से ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया. नागर ने तीन गेम के कड़े संघर्ष में 21-17, 16-21, 21-17 से गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
वहीं टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक गेम्स के अंतिम दिन रविवार को नोएडा के डीएम सुहास एल यथिराज ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत शानदार शुरुआत दिलाई है. वर्ल्ड नंबर थ्री सुहास आज बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स SL4 इवेंट के गोल्ड मेडल मैच में कड़े संघर्ष के बावजूद फ़्रांस के एल माजुर से 21-15, 17-21, 15-21 से हार गए. हालांकि इस हार के बावजूद भी उन्होंने भारत के लिए इन पैरालंपिक गेम्स में इतिहास रच दिया है. बैडमिंटन में कृष्णा नागर (गोल्ड) और सुहास एल यथिराज (सिल्वर) को जीत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सहित कई लोगों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है.
सेमीफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के क्रिस्टन कूम्बस को हराने वाले कृष्णा नागर को इस गोल्ड मैच में फेवरेट माना जा रहा था. वर्ल्ड नंबर 2 नागर ने देशवासियों को निराश भी नहीं किया और पहले गेम में शानदार शुरुआत की. हांगकांग के खिलाड़ी ने उन्हें कड़ी चुनौती दी और एक समय पहले गेम में नागर 11-16 से पिछड़ गए थें. हालांकि इसके बाद नागर ने जबर्दस्त वापसी करते हुए स्कोर 15-17 कर दिया. इसके बाद नागर ने लगातार छह पॉईंट जीतते हुए पहला गेम 21-17 से अपने नाम कर लिया. साथ ही इस मैच में 1-0 की बढ़त बना ली.
दूसरे गेम में चू मान काई ने की वापसी
कृष्णा नागर के खिलाफ दूसरे गेम में हांगकांग के चू मान काई ने संघर्षपूर्ण खेल के साथ वापसी की और 7-11 की बढ़त बना ली. नागर ने इसके बाद वापसी की कोशिश की और स्कोर 13-17 तक ले आए. हालांकि काई ने नागर को अंत में कोई मौका नहीं दिया और 16-21 से ये गेम अपने नाम कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
बैडमिंटन में भारत का दूसरा गोल्ड मेडल
टोक्यो में ये भारत का अब तक का पांचवा गोल्ड मेडल है. साथ ही बैडमिंटन में ये इस पैरालंपिक में देश का दूसरा गोल्ड मेडल है. इस से पहले कल दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी प्रमोद भगत ने पुरुष सिंगल्स के SL3 गोल्ड मेडल जीता था. वहीं आज नोएडा के डीएम सुहास एल यथिराज ने भी आज पुरुष सिंगल्स के SL4 इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम लिया था.
आज खेले गए इस गोल्ड मेडल मैच के दौरान स्टेडियम का माहौल बेहद गर्मजोशी से भरा हुआ था. स्टैंड में बैठे दोनों ही खिलाड़ियों के समर्थक लगातार उनका उत्साह बढ़ाते नजर आ रहे थें. सुहास ने इस मैच में शानदार शुरुआत की और पहले गेम में माजुर पर लगातार बढ़त बनाए रखी. अंत में उन्होंने ये पहला गेम 21-15 के अंतर से जीत लिया और मैच में 1-0 से आगे हो गए.
सुहास ने कल सेमीफाइनल में दर्ज की थीं शानदार जीत
इस से पहले कल खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सुहास ने आसान जीत हासिल की थीं. सुहास ने सेमीफाइनल में डोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 31 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 2-0 से हराया. सुहास ने पहला सेट 21-9 से अपना नाम किया. दूसरे सेट में सेतियावान ने कड़ी टक्कर देने की कोशिश की लेकिन सुहास दूसरा सेट भी 21-15 से जीतने में कामयाब रहे.