नई दिल्ली: पीएम मोदी की सरकार के खिलाफ विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लाया गया अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में गिर गया। केंद्र सरकार ने धव्निमत मत से अविश्वास प्रस्ताव जीता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा, ”2018 में मैंने नेता सदन के नाते उनको काम दिया था कि 2023 में वो अविश्वास प्रस्ताव लाएं. अब 2028 में लाने का काम उनको दे रहा हूं, लेकिन कम से कम थोड़ी तैयारी करके आएं. ताकि जनता को लगे कि कम से कम विपक्ष के वो लायक है.”
बता दें कि पीएम मोदी ने 2018 में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा था कि विपक्ष 2023 में भी अविश्वास प्रस्ताव लाएगा. अब पीएम मोदी ने एक बार फिर 2024 के चुनाव में जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का दावा किया है और कहा है कि विपक्ष 2028 में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए विपक्ष की जमकर खरी-खोटी सुनाई। प्रधानमंत्री ने विपक्ष से कहा कि जब आप 2028 में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आयेंगे तो देश विश्व में टॉप तीन में होगा. विपक्ष के नेताओं की फितरत में ही अविश्वास भरा है. भारत की उपलब्धि से कांग्रेस समेत कुछ अन्य दलों को अविश्वास है. जिस सच्चाई को दुनिया दूर से देख रही, इन लोगों को यहां रहते हुए भी नहीं दिखती है.इन्हें अविश्वास और घमंड इनकी रगों में रच-बस गया है. वह जनता के विश्वास को कभी देख नहीं पाते हैं. यह जो शुतुरमुर्ग अप्रोच है इसके लिए तो देश क्या कर सकता है. भारत के लोगों का कांग्रेस के प्रति अविश्वास का भाव बहुत गहरा है. कांग्रेस घमंड से चूर है कि जमीन ही दिखाई नहीं देती.