सेंचुरियन : रविवार 26 दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज़ की शुरूआत होगी. सीरीज का पहला मुकाबला बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. पिछले 29 सालों से दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर भारतीय टीम टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है, ऐसे में इस बार विराट सेना की नजरें इतिहास रचने पर होंगी.
मयंक और राहुल कर सकते हैं ओपनिंग
पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का चयन कप्तान विराट कोहली के लिए सिरदर्द बनने वाला है, और यही कारण है कि इंग्लैंड की तरह यहां कप्तान ने मैच से एक दिन पहले अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों का एलान नहीं किया. पिच को देखते हुए टीम इंडिया पांच स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है. इसमें भी चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर होगा.
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग कर सकते हैं. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और फिर कप्तान विराट कोहली का खेलना तय है. इसके बाद पांच नंबर पर कौन बल्लेबाज़ी करेगा यही सबसे बड़ा सवाल है. इस पोज़ीशन के लिए श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी दावेदार हैं. विकेटकीपिंग का जिम्मा ऋषभ पंत के कंधों पर रहने की उम्मीद है. इसके बाद आर अश्विन ऑलराउंडर की भूमिका अदा करेंगे. वहीं तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज हो सकते हैं.
पिच रिपोर्ट
पहले दो दिन पिच गेंदबाजों के लिए अनुकूल रहेगी. हालांकि, तीसरे दिन से इसपर बल्लेबाज़ी करना आसान हो जाएगा. पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. वहीं स्पिनर्स को यहां टर्न नहीं मिलेगी, लेकिन चौथे और पांचवें दिन स्पिन देखने को मिल सकती है.
मौसम का हाल
पहले टेस्ट के पहले दिन बारिश बाधा डाल सकती है. रविवार यानी 26 दिसंबर को सेंचुरियन में तेज बारिश होने की संभावना है. रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन बारिश होने की संभावना 60 प्रतिशत है, वहीं 21 किलोमीटर घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलेना का अनुमान है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रासी वान डर डूसन, टेम्बा बावुमा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, केशव महाराज, कगीसो रबाडा, डुआने ओलिवियर और लुंगी एनगिडी.