दरभंगा : जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के हायाघाट विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र नाथ सिंह उर्फ चिंटू सिंह को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. प्रत्याशी रविंद्र नाथ सिंह उर्फ चिंटू के गोली लगने के बाद उन्हें घायल अवस्था मे इलाज के लिए DMCH में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है.
दरअसल, गुरुवार की रात चुनाव को लेकर अपने कार्यक्रम खत्म कर घर लौटने के क्रम में उनकी कार को रोक कर बात करने के बहाने अज्ञात लोगों ने गाड़ी से उतरते ही ताबड़तोड़ गोली चला दी. जिसके बाद रविंद्र नाथ सिंह उर्फ चिंटू को दो गोली लगी साथ ही गोलीबारी से कार के शीशे भी कई जगह टूट गए. गोलीबारी कर अपराधी घटना से फरार हो गए. जिसके बाद घायल अवस्था मे चिंटू सिंह को DMCH में भर्ती करवाया गया है, जहां वो जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं.