द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधान परिषद के लिए 24 सीटों का मतगणना आज संपन्न हुआ. बिहार विधान परिषद चुनाव के नतीजे आखिरी चरण में हैं अभी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें बीजेपी, जदयू और आरएलजेपी के एनडीए गठबंधन ने बाजी मारी है. सभी तक 20 सीटों के परिणाम सामने आए हैं. इनमें से 13 सीटों पर एनडीए, पांच सीटों पर राजद और दो सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.
वहीं सारण सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय ने एक बार अपनी सीट बचा ली है. पिछली बार बीजेपी के सीट पर एमएलसी बने थे. अबकी बार बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया था. सच्चिदानंद राय की जगह पर धर्मेंद्र कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया था. जिसकी हालत ऐसी रही कि बीच मतगणना से ही बाहर हो गए. जीत के बाद मीडिया को संबोधित किया. साथ ही विक्टरी साइन दिखाते नजर आए. उनके साथ उनका बेटा कुमार सात्यकि के अलावा भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद दिखे. साथ ही अभी थोड़ी देर पहले जीत के बाद सच्चिदानंद राय माता के दरबार में माथा टेकने पहुंचे.
आपको बता दें कि पिछले 2015 के एमएलसी चुनाव में सच्चिदानंद राय को 2589 वोट मिला था जो कि इस बार से कुछ कम है. इस बार उन्हें 2819 वोट मिला है. राजद उम्मीदवार सुंधाशु रंजन को 1982 वोट मिले हैं. सच्चिदानंद राय का चुनाव में जीत का अंतर 837 रहा. वहीं भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह को 254 वोट जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सुशांत सिंह को 30 वोट मिला.
दरअसल, सच्चिदानंद राय का टिकट बीजेपी के कुछ करीबी नेता ने ही कटवा दिया था. इसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया. इसका परिणाम आज जनप्रतिनिधियों के बीच दिखायी दे रहा है. उन्होंने कहा कि आज से नई पारी की शुरुआत होने जा रही है. जो मैनें वादा किया है उसे हर हाल में जनता के बीच ला कर रहूंगा. सच्चिदानंद राय ने कहा कि आज सारण की जनता और सारे जनप्रतिनिधियों को इतना प्यार देने के लिए हृदय की गहराइयों से बधाई व शुभकामनाएं.