रांची : झारखंड के इतिहास में पहली बार राजधानी रांची के प्रसिद्ध मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा. करीब दो दशक में ये पहला मौका होगा, जब 15 अगस्त के मौके पर स्वतंत्रता दिवस समारोह मोरहाबादी से अलग किसी मैदान में आयोजित किया जायेगा. रांची जिला प्रशासन ने इसके लिए दो स्थलों का मुआयना किया है. इन्हीं दोनों स्थलों में से किसी एक का चुनाव किया जायेगा. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ये बदलाव किया गया है.कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण कई अहम बदलाव हुए हैं. इन्हीं में से एक स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन भी है. राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान की जगह इस बार दूसरी जगह पर स्वतंत्रता दिवस समारोह होगा. रांची जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.