रांची : झारखंड पुलिस भर्ती चयन प्रक्रिया (JSSC) के सभी सफल अभ्यर्थियों द्वारा समेकित मेधा सूची (2nd लिस्ट) जारी करवाने के लिए आज राजधानी रांची में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया. जिला पुलिस के सभी सफल अभ्यर्थियों द्वारा सेकंड लिस्ट जारी करवाने के लिए दूसरी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन मोराबादी के बापू वाटिका के समक्ष आज से शुरू हो चुका है.

आपको बता दें कि पुलिस बनने के लिए सैकड़ौं अभ्यर्थी सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. बीते पांच सालों से दो हजार से अधिक अभ्यर्थी नौकरी के इंताजार में हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार की ओर से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. लेकिन अबतक बहाली नहीं हुई. नौकरी के इंतजार में अब उम्र की समय सीमा भी समाप्त होने वाली है.

आरक्षी बहाली के अभ्यर्थी ने बताया कि साल 2015 में 7272 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी. जनवरी 2016 में प्रारंभिक परीक्षा ली गई थी. सितंबर 2016 में मेंस परीक्षा आयोजित किया गया था. परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल, फिजिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जा चुका है.
गौरी रानी की रिपोर्ट