पटना : आज भारत पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला होना है और उसको लेकर भारतवासियों में काफी उत्साह है. लगातार लोग सुबह से पूजा पाठ कर रहे हैं, हवन कर रहे हैं और भारत के जीत की प्रार्थना कर रहे हैं.
वहीं राजधानी पटना में भी वैदिक हवन के माध्यम से मंत्रोच्चार के साथ भारत के जीत को लेकर प्रार्थना की गई. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रवक्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने बाल ब्राह्मणों के साथ पूरे मंत्रोच्चार के साथ वैदिक हवन कर भारत की जीत सुनिश्चित की, जितने भी खिलाड़ी इस मैच में खेलेंगे और वर्ल्ड कप के पोस्टर की पूजा की गई. वहीं भगवान भोलेनाथ की भी आराधना कर भारत के जीत की प्रार्थना की गई.
बता दें कि कोरोना काल में काफी सारे क्रिकेट मुकाबलों के रद्द हो जाने के बाद लंबे अरसे बाद यह मुकाबला होने जा रहा है जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है और लोग तरह-तरह से भारत के जीत की प्रार्थना कर रहे हैं.
भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा से ही रोमांस भरा होता है और आज एक बार फिर भारत-पाकिस्तान का मैच होने जा रहा है. इसको लेकर लोग काफी उत्साहित है और भारत के जीत की प्रार्थना कर रहे हैं.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट