द एचडी न्यूज़ : इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का मैच जारी है. यह मैच हेमिल्टन में आयोजित किया गया है. आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के 8वें मुकाबले में टीम इंडिया की ‘चकदा एक्सप्रेस’ झूलन गोस्वामी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए. इस दौरान झूलन ने केटी मार्टिन को 41 के निजी स्कोर पर बोल्डकर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की. वह अब आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजो की सूची में ऑस्ट्रेलिया की लिन फुलस्टन के साथ पहुंच गई है.
फुलस्टन लिन का टूटने वाला है रिकॉर्ड
फुलस्टन लिन ने 1982 से 1988 के बीच वर्ल्ड कप में कुल 39 विकेट लिए. महिला वर्ल्ड कप में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की पूर्व खिलाड़ी लिन फुलस्टन के नाम था. झूलन ने इस मैच में मार्टिन के रूप में अपना 39वां शिकार किया. बता दें कि गोस्वामी 12 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मुकाबले में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी.
इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला लिया
मुकाबलें की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी मुकाबलें की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को सूजी बेट्स के रूप में पहला झटका लगा. पूजा वस्त्राकर ने शानदार थ्रो कर सूजी को 5 के निजी स्कोर पर रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.अमेलिया केर (50), सोफी डिवाइन (35) और एमी सैटरथवेट (75) की शानदार पारियों के दम पर भारत के सामने 261 रनों का लक्ष्य रखा है.
भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं राजेश्वरी गायकवाड को दो सफलताएं मिली.