द एचडी न्यूज डेस्क : अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पर आज से टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है. इस सीरीज का यह इकलौता डे नाइट टेस्ट है और इसमें पिंक बॉल का इस्तेमाल होगा. पिंक बॉल को देखते हुए दोनों ही टीमों में स्पिन की बजाए तेज गेंदबाजों को प्राथमिकता दी जाएगी. टीम इंडिया में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी तय है जबकि इंग्लैंड की टीम भी अपने सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को मैदान पर उतारेगी.
पिछले टेस्ट की तुलना में टीम इंडिया में दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं. दोनों बदलाव गेंदबाजी डिपार्टमेंट में होंगे. कुलदीप यादव के स्थान पर जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग-11 में वापसी होगी. उमेश यादव को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम में जगह दी गई है. उमेश के पास दो पिंक बॉल टेस्ट खेलने का अनुभव है इसलिए उन्हें मोहम्मद सिराज के स्थान पर प्लेइंग-11 में मौका मिलेगा.
बल्लेबाजी क्रम में टीम इंडिया कोई बदलाव नहीं करेगी. रोहित शर्मा और शुभमन गिल के कंधों पर ही ओपनिंग का जिम्मा रहेगा. चेतेश्वर पुजारा नंबर तीन पर खेलेंगे, जबकि विराट और रहाणे चौथे-पांचवें नंबर पर मोर्चा संभालेंगे. नंबर 6 पर रिषभ पंत खेलेंगे. अश्विन और अक्षर पटेल गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल दिखाने की कोशिश करेंगे.
इंग्लैंड के सामने है मुश्किल
इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 228 रन से जीतकर सीरीज में शानदार आगाज किया था. लेकिन दूसरे ही टेस्ट में इंग्लैंड को चेन्नई की धीमी पिच पर 317 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी समस्या ओपनर्स और नंबर तीन के बल्लेबाज का रन नहीं बना पाना है. इंग्लैंड रोरी बर्न्स के स्थान पर तीसरे टेस्ट में क्राउली को मौका देगा. अनुभवी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो लॉरेंस की जगह लेंगे और वह नंबर तीन पर खेलेंगे.
मोईन अली के इंग्लैंड वापस लौटने की वजह से इंग्लैंड को स्पिन डिपार्टमेंट में भी बदलाव करना होगा. इंग्लैंड हालांकि तीसरे टेस्ट में सिर्फ एक स्पिनर के साथ ही मैदान पर उतर सकता है. इंग्लैंड की टीम में तीसरे टेस्ट के लिए जोफ्रा आर्चर की प्लेइंग-11 में वापसी होना तय है. आर्चर ओली स्टोन की जगह लेंगे. स्टुअर्ट ब्रॉड के स्थान पर जेम्स एंडरसन प्लेइंग-11 का हिस्सा बनेंगे. इसके अलावा क्रिस वोक्स या फिर मार्क वुड में से किसी एक को तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है.
प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और इशांत शर्मा.
इंग्लैंड : जैक क्राउली, डॉम सिबली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, क्रिस वोक्स/मार्क वुड और जेम्स एंडरसन.