ऑस्ट्रेलिया : मेलबर्न टेस्ट में भारत जीत के करीब है. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी चरमरा गई और मेजबान टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट गंवाकर 133 रन बनाए हैं. कैमरन ग्रीन (17 रन) और पैट कमिंस (15 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर दो रन की बढ़त बनाई है.

मेलबर्न टेस्ट में जीत के करीब टीम इंडिया
मेलबर्न टेस्ट में भारत जीत के करीब है. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी चरमरा गई और मेजबान टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट गंवाकर 133 रन बनाए हैं. कैमरन ग्रीन (17 रन) और पैट कमिंस (15 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर दो रन की बढ़त बनाई है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई थी. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था. भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक रवींद्र जडेजा ने दो विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिले.

पारी की जीत से चूकी टीम इंडिया
टीम इंडिया मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही पारी की जीत से चूक गई, लेकिन अब उसकी कोशिश उसे जल्द समेट कर इस मैच को जीतने की होगी. भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक रवींद्र जडेजा ने दो विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिले.

ऑस्ट्रेलिया पर भारत की सबसे बड़ी जीत (पारी के लिहाज से)
- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 219 रनों से हराया – कोलकाता – 1998
- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 135 रनों से हराया – हैदराबाद – 2013
- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 100 रनों से हराया – मुंबई – 1979
- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 2 रन से हराया – सिडनी – 1978
