एडिलेड : दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार तरीके से आगाज किया है. पांच ओवर से भी कम गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया के बाकी बचे चार विकेट हासिल कर लिए. टीम इंडिया अपने गुरुवार के स्कोर में सिर्फ 11 रन ही जोड़ पाई. टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 244 रन पर सिमट गई है. मोहम्मद शमी कमिंस की गेंद पर बेहद आसान कैच देकर आउट हुए. टीम इंडिया ने दूसरे दिन महज 11 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों को इंडिया के बाकी बचे चार विकेट लेने में पांच ओवर गेंदबाजी भी नहीं करनी पड़ी. बुमराह चार रन बनाकर नाबाद रहे.

उमेश यादव भी कोई कमाल करने में नाकाम रहे. उमेश यादव छह रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने. स्टार्क इस पारी में अब तक चार विकेट हासिल कर चुके हैं. टीम इंडिया का अब 250 के स्कोर तक पहुंचना मुश्किल लग रहा है. उमेश यादव के आउट होने के बाद इंडिया का स्कोर नौ विकेट के नुकसान पर 240 रन है.

