सिडनी : ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवरों में 71/0 रन बनाए हैं. डेविड वॉर्नर (नाबाद 50) और एरॉन फिंच (नाबाद 18) क्रीज पर हैं. वॉर्नर ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 23वां अर्धशतक पूरा किया. यह उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी (39 गेंदों में) है. मोहम्मद शमी ने भारतीय आक्रमण का आगाज किया. दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी संभाली. पांचवें ओवर में बुमराह की जगह नवदीप सैनी को लाया गया. 8वें ओवर के बाद शमी मैदान से बाहर चले गए, 9वें ओवर में बुमराह दूसरे स्पेल में आए. 11वें ओवर में युजवेंद्र चहल लगाए गए.

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया में कोई तब्दीली नहीं की गई है. ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल मार्कस स्टोइनिस की जगह मोइजेस हेनरिक्स को मौका दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज बचाने के लिए रविवार को दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. भारत को पहले मैच में 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

भारत और ऑस्ट्रेलिया (1980-2020) के बीच अब तक 141 वनडे खेले जा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 79, जबकि भारत ने 52 मैच जीते हैं. दोनों के बीच 10 मैच बेनतीजा रहे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर दोनों में अब तक 52 मैच खेले गए हैं. मेजबान टीम ने 37, जबकि भारत को 13 में जीत हासिल हुई है. दो मैच बेनतीजा रहे.
