ब्रिस्बेन : बारिश की वजह से दूसरे दिन आखिरी सेशन का खेल नहीं हो पाया है. टी के बाद ही ब्रिस्बेन में तेज बारिश शुरू हो गई थी. बारिश रुकने के बाद भी मैदान के हालात काफी खराब हो चुके थे और आज मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया.
बारिश आने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से लाबुशेन ने 108 रन की पारी खेली. इंडिया ने अपनी पहली पारी में दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल के विकेट गंवाए. रोहित शर्मा ने 44 रन बनाए जबकि गिल ने सात रन की पारी खेली. रविवार को भारतीय समयानुसार मैच पांच बजे शुरू होगा.
ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन आखिरी सेशन को बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है. रविवार को मैच आधा घंटा जल्दी शुरू होगा. दूसरे दिन के खेल का अंत होने तक टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 62 रन है. रहाणे दो रन बना नाबाद हैं जबकि पुजारा आठ रन बनाकर खेल रहे हैं. ब्रिस्बेन में बारिश रुकी हुई है लेकिन मौसाम बहुत खराब है. मैदान पर हालात फिलहाल ठीक नहीं है. आज मैच दोबारा शुरू होने की संभावना बेहद कम बची है.