एडिलेड : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस जीतकर सीरीज में शुरुआत करने उतरी टीम इंडिया को आंकड़ों का साथ मिला. दरअसल, कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट में जब भी टॉस जीता, भारतीय टीम हारी नहीं. लेकिन गुलाबी गेंद वाले टेस्ट की दूसरी ही बॉल पर पृथ्वी शॉ बोल्ड हो गए. यानी शुरुआत ही दबाव के साथ हुई. वहीं ओपनर मयंक अग्रवाल 17 रन बनाकर कंमिस के बॉल पर बोल्ड हो गए. भारत का लंच तक स्कोर 45/2 है. चेतेश्वर पुजारा नाबाद 21 और कप्तान विराट कोहली 8 रन पर खेल रहे हैं.

टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान कोहली ने 26वां टॉस जीता. इससे पहले 25 मैचों में उनके टॉस जीतने से 21 में टीम इंडिया जीती, जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे. अब विराट ने 26वां टॉस जीता है. अब देखना है कि वह इस टॉस को ‘मैच जीत’ में तब्दील कर पाते हैं या नहीं.

विराट की कप्तानी में टॉस जीतने पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड (टेस्ट)
मैच 26*
जीते 21
हारे 0
ड्रॉ 4
