ऑस्ट्रेलिया : एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. डे नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर नौ रन एक विकेट के नुकसान पर है. भारत ने मेजबान आस्ट्रेलिया पर 62 रनों की बढ़त ले ली है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 191 रनों पर सिमट गई. इसी के साथ ही भारत को पहली पारी के आधार पर 53 रनों की बढ़त मिली है. अश्विन ने पहली पारी में चार कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया. इसके अलावा उमेश यादव ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटके.

दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 9/1
एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. डे नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 9 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. भारत ने मेजबान आस्ट्रेलिया पर 62 रनों की बढ़त ले ली है. जसप्रीत बुमराह (0 रन) और मयंक अग्रवाल (5 रन) क्रीज पर हैं. (पैट कमिंस- 1 विकेट). टीम इंडिया के विकेट्स- 1. पृथ्वी शॉ – बोल्ड पैट कमिंस – 4 रन.

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 191 रन पर सिमटी
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 191 रनों पर सिमट गई. इसी के साथ ही भारत को पहली पारी के आधार पर 53 रनों की बढ़त मिली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 244 रनों पर ढेर हो गई थी. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 74 और चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन बनाए. अश्विन ने पहली पारी में 4 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया. इसके अलावा उमेश यादव ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट झटके. शमी को कोई विकेट नहीं मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान टिम पेन ने नाबाद 73 रन बनाए.

