ऑस्ट्रेलिया : सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहला दिन हालांकि बारिश से बाधित रहा, लेकिन दूसरे और तीसरे सेशन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 166 रन है.
सिडनी टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के खेल का अंत होने तक दो विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए. लाबुशेन 67 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि स्मिथ भी 31 रन बना चुके हैं. पुकोवस्की ने अपने डेब्यू मैच में 62 रन की पारी खेली. भारतीय गेंदबाज कोई कमाल नहीं दिखा पाए. सिराज और सैनी को एक-एक विकेट मिला. लेकिन सैनी ने अब तक 4.6 के इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए हैं.
स्मिथ और लाबुशेन के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के लिए सिडनी टेस्ट का पहला दिन अच्छा जा रहा है. दिन का खेल खत्म होने में अभी सात ओवर का खेल बाकी है. ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए हैं. जडेजा को 48 ओवर के खेल के बाद पहली बार गेंदबाजी के लिए लाया गया है. स्मिथ 27 और लाबुशेन 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. अश्विन के 12वें ओवर से चार रन आए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 के पार हो गया है. 44 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं. स्मिथ 32 गेंद में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं और वह 5 चौके लगा चुके हैं. लाबुशेन ने 58 रन बनाए हैं और उन्होंने सात चौके जड़े हैं.
लाबुशेन ने अपने करियर का नौवां अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस सीरीज में लाबुशेन को अच्छी शुरुआत मिली हैं, लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे. लाबुशेन अब स्मिथ के साथ मिलकर तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 146 रन है. सिराज के ओवर से 12 रन आए.
स्मिथ अश्विन को खुद पर हावी होने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं. अश्विन आज काफी महंगे साबित हो रहे हैं और वह 11 ओवर में 42 रन खर्च कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अश्विन के खिलाफ खास रणनीति बनाकर मैदान पर उतरे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 136 रन है.