मेलबर्न : पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 36 रन एक विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (28 रन) और चेतेश्वर पुजारा (7 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने एक विकेट झटका. इससे पहले भारत की घातक बॉलिंग के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 195 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 36/1
टीम इंडिया के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट जबकि मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके. रवींद्र जडेजा के खाते में एक विकेट आया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने 48 रन बनाए, जबकि ट्रेविस हेड ने 38 रनों की पारी खेली. मैथ्यू वेड ने 30 रन जुटाए. स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ शून्य पर आउट हुए.

भारत का पहला विकेट गिरा
मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 195 रनों पर ऑलआउट करने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया ने शून्य रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया. ओपनर मयंक अग्रवाल का लचर प्रदर्शन जारी है. अग्रवाल बिना खाता खोले मिशेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए.
