द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है. पटना पुलिस और जिला प्रशासन को इस बात की सूचना मिली है कि असफल दारोगा अभ्यर्थियों मुख्यमंत्री आवास के आसपास प्रदर्शन करेंगे.
आपको बता दें कि इसी सूचना के आधार पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स वज्र वाहन के साथ मौजूद हैं. वहीं मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है. पूरे मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली है कि और असफल दारोगा अभ्यर्थी जहां पर सीएम के पुतला का दफन कर सकते हैं. उसी के सूचना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट