द एचडी न्यूज डेस्क : पटना में जब से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है तब से यहां सख्ती और बढ़ा दी गई है. पटना के खाजपुरा की बात करें तो यहां जिस महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया उसके कांटेक्ट में आने वाले लोगों की तादाद और बढ़ गई है.
महिला से लगातार पूछताछ की जा रही है और जो बात सामने आई है उससे यही पता चल पाया है कि महिला बहुत से लोगों के संपर्क में आ चुकी है. महिला से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि पटना इलाज कराने पहुंचने के पहले वह फुलवारीशरीफ स्थित ईएसआई हॉस्पिटल भी पहुंची थी. 16 अप्रैल को ईएसआई हॉस्पिटल पहुंचकर उसने रजिस्ट्रेशन कराया था और उसके बाद ब्लू कॉर्नर में उसकी जांच की गई थी.
हालांकि जांच के महज नौ मिनट बाद ही उसे एम्स रेफर कर दिया गया था. राहत की बात यह है कि महिला से जुड़े 12 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद एक बार फिर से महिला का कोरोना टेस्ट कराया गया है.
अब उसका सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई भेजा गया है. बता दें कि राघोपुर के जिस युवक की मौत हुई है उसकी रिपोर्ट भी आरएमआरआई की तरफ से निगेटिव आई है. अगर आरएमआरआई से महिला की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो फिर एम्स की जांच पर भी सवाल खड़े हो जाएंगे.