बेगूसराय : जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से बेगूसराय के लोग दहशत में हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह चुस्त दुरुस्त दिख रही है. इस समस्या से निबटने के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल ने एक बेहतर कदम उठाया है. जिससे आमजनों और खासकर जो कोरोना से संक्रमित हैं उन्हें इससे जरूर फायदा मिलेगा.

दरअसल, बेगूसराय सदर अस्पताल में सेनिटाइजर टनल लगाया गया है. इस सम्बंध में सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि बिहार में प्रथम स्थान रखने वाले बेगूसराय के सदर अस्पताल में सेनिटाइजर टनल लगाया गया है जिससे न सिर्फ आमजन बल्कि खासकर कोरोना संक्रमित मरीजो को इससे फायदा होगा.

उन्होंने बताया कि इस सेनिटाइजर टनल से यह फायदा है कि सेनिटाइजर टनल से होकर अस्पताल से निकलने या अंदर जाने के क्रम में लोग खुद ब खुद सेनिटाइज हो जाएंगे. इस मौके पर उन्होंने यह भी बताया कि क्वारेनटाइन होम में लैब टेक्नीशियन जो स्वेब लेते हैं उन्हें हमेशा पीपी किट पहनना पड़ता था जिससे यह परेशानी होती थी कि उसके एक बार यूज होम के बाद दुबारा उसको यूज में नही लाया जा सकता था.

इससे बचने के लिए एक चेम्बर बनाया गया है जो अंदर और बाहर दोनों तरफ से सेनिटाइज कर दिया जाता है. उसके अंदर पीपीई किट पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि सिर्फ मास्क और ग्लब्स से ही काम चल जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी तक कोरोना मरीज के साथ पॉजिटिव पाए गए हैं.

जीवेश तरुण की रिपोर्ट