द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन के दौरान गरीबों के मसीहा बनकर उभरे बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का दिन काफी बुरा चल रहा है. दरअसल, सोनू सूद के घर और दफ्तरों पर कल इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की थी और आज दूसरे दिन भी अभिनेता सोनू सूद के घर और दफ्तरों पर सर्वे जारी रखा है. आपको बता दें कल करीब 12 घंटे से ज्यादा सोनू सूद के जूहू आफिस, लोखंडवाला घर सहित 6 ठिकानों पर सर्वे अभियान चला था. लेकिन अब तक आईटी डिपार्टमेंट ने इस सर्वे में क्या हासिल किया इसकी जानकारी शेयर नहीं की है.
आपको बता दें कि सोनू सूद पर इनकम टैक्स के सर्वे को राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल, हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले थे जिसमें दिल्ली सरकार ने सोनू सूद को आम आदमी पार्टी सरकार के ‘देश का मेंटर्स’ कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था. इस कार्यक्रम के तहत छात्रों को अपना करियर तलाशने में मदद की जाएगी. कोरोना काल में जिस तरह से उन्होंने लोगों की खूब मदद की है, उससे भी ऐसे कयास लग रहे थे कि वह राजनीति में आ सकते हैं. हालांकि, सोनू सूद ने लोगों के उस कयास को सिरे से खारिज कर दिया है कि वह आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले हैं. जिसके बाद उनकी मुलाकात के कुछ दिन बाद ही सोनू सूद पर आयकर सर्वे शुरू हो गया है.
भले ही सोनू सूद ने साफ कर दिया है कि वह आम आदमी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने इनकम टैक्स के सर्वे के बीच सोनू सूद का साथ देने की बात कही है. केजरीवाल ने सोनू सूद के समर्थन में उतरते हुए ट्वीट में कहा, ‘सच्चाई की राह पर लाखों मुश्किलें हैं, लेकिन सच्चाई की हमेशा जीत होती है. सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है. सोनू जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं, जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था.’
वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता आसिफ भामला ने कहा है कि सोनू सूद पर हो रहे आयकर सर्वे का उनकी केजरीवाल से हुई मुलाकात से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि यह एक टिप के आधार पर सिर्फ एक सर्च है ना कि कोई रेड। आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता अतिशी ने कहा है कि केंद्र सरकार एक रेड को सर्वे का नाम दे रही है और यह साफ संदेश भी दे रही है कि किसी भी व्यक्ति को नागरिकों के भले का काम नहीं करने दिए जाएगा.
वहीं सोनू सूद का अभी तक इस मामले में कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. अब देखना होगा दो दिन के सर्वे के बाद इनकम टैक्स विभाग की टीम किस नतीजे पर पहुंचती है. सोनू सूद ने पैनडेमिक के वक्त हजारों लोगों की मदद कर उनके मसीहा बने हैं. सोनू को उनकी एक्टिंग के अलावा उनके नेक कामों की वजह से लोकप्रियता मिली है. वे जहां जाते हैं लोगों की भीड़ मदद की गुहार लगाने के लिए वहां इकट्ठा हो जाती है.