द एचडी न्यूज डेस्क : पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां आज सुबह-सुबह रेलवे के ठेकेदार नित्यानंद के घर पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा. छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स अधिकारी के साथ-साथ अन्य कई विभाग के अधिकारी भी शामिल मौजूद रहें.
मिली जानकारी के अनुसार, पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के अमरुद गली में ठेकेदार नित्यानंद का घर है. नित्यानंद के घर पर सुबह-सुबह इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे और उसके घर पर छापेमारी करने लगे. नित्यानंद रेलवे के बड़े ठेकेदार में से एक हैं. फिलहाल छापेमारी में क्या हाथ लगा इस बात की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है. मिली जानकारी के अनुसार अधिकारी काफी देर से घेराबंदी कर छापेमारी कर रहे हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट