POLITICS – इस वक्त की बिहार के राजनीती से बड़ी खबर आ रही है। पूर्व आरजेडी विधायक और लालू प्रसाद यादव के बेहद खास भोला यादव के आवास पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। आयकर विभाग ने भोला यादव के दरभंगा जिला स्थित पैतृक आवास कपछाही और बहादुरपुर स्थित आवास पर छापेमारी की है। सूत्रों की माने तो दरभंगा जिला स्थित इन दोनों आवासों पर जारी छापेमारी में आयकर विभाग के सात सदस्य शामिल हैं।
इसी बीच पूर्व आरजेडी विधायक भोला यादव को पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है। आयकर विभाग के छापोमारी लालू यादव के सबसे करीबी भोला यादव को हिरासत में लिया है। इसके बादभोला यादव के आवास पर सन्नाटा छ गया है। भोला यादव को लालू यादव का हनुमान माना जाता है। फिलहाल भोला यादव को गिरफ्तार कर आयकर विभाग की टीम पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।
मामला नौकरी के बदले जमीन और आईआरसीटीसी स्कैम का बताया जा रहा है। इस मामले में भोला यादव कोगिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें, चार दिन पहले सीबीआई ने भोला यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था।
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट