रांची : झारखंड से एक बड़ी खबर आ रही है. आयकर विभाग ने मंगलवार को ठेकेदार पंचम सिंह और भाजपा नेता परमा सिंह के ठिकानों पर छापामारी शुरू कर दी है. करीब एक दर्जन जगहों पर आयकर विभाग की तीन दर्जन टीमें छापामारी कर रही है.
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने पूरी तैयारी के साथ छापेमारी शुरू की है. आयकर विभाग की छापेमारी काफी लंबे समय तक चलने की संभावना है. आयकर विभाग की टीम पंचम सिंहऔर बीजेपी नेता परमा सिंह के ठिकानों पर पहुंच कर कई कागजात को खंगाल रही है.
गौरी रानी की रिपोर्ट