PATNA : मध-निषेध विभाग की टीम ने निर्दोष महिलाओं की पीटाई के बाद ग्रामीणों में आक्रोश भरा हुआ है। बताया जा रहा है कि दुल्हिनबाजार के स्थित गुलालचक गांव में देर रात को दर्जन महिलाओं की जमकर पीटाई के बाद ग्रामीणों के द्वारा विरोध करने पर अपकारी विभाग के सुरक्षा कर्मीयों एवं ग्रामीणों के बीच रोडेबाजी हुआ। इस घटना में दो दर्जन से अधिक महिलाओं की जख्मी होने की खबर है।
बता दें मध-निषेध विभाग की मनमानी एवं निर्दोष राहगीर को जबरन पकडकर गलत आरोप लगाकर जेल भेजने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ रहा हैं तथा दुल्हिनबाजार के ग्रामीणों ने मध-निषेध विभाग के खिलाफ जन आन्दोलन करने के मूड में है ।वहीं गुलालचक के ग्रामीणों के मुताबिक देर शाम दो किसानों को खेत में काम करने के दौरान खदेडकर पकडने का प्रयास किया। दोनों किसान खेत से भागते गुलालचक गांव पहुंच गये।
जिसके बाद गुलालचक गांव से पूरब गांव में नवयुवकों ने नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के तैयारी के लिए रिहर्सल कर रहें थे । इसी बीच अपकारी विभाग टीम ने किक्रेट खेल मैदान में आकर पांच नवयुवक को बिना कारण गाडी में जबरन बैठाने लगें । मध-निषेध विभाग की इस कार्रवाई की खबर मिलते गांव से परिजनों ने विरोध करने लगा। ग्रामीणों के विरोध देकर अपकारी पुलिस ने तीन चक्र गोलीबारी किया तथा रोडेबाजी किया तथा कई महिलाओं के लाठी से पीटाई कर जख्मी कर दिया ।
बता दें स्थानीय पंचायत मुखिया ने जख्मी महिलाओं में राधिका देवी ,ममता देवी, देवनगरी देवी , ललिता देवी , छोटे यादव,रामाकांत यादव, नागा यादव, जयनन्दन यादव समेत दर्जनों को लेकर दुल्हिनबाजार अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं घटना में एक अपकारी विभाग की होमगार्ड पुलिस एवं चालक को जख्मी होने की खबर है । साथ ही मध-निषेध विभाग की पदाधिकारी ने गोलीबारी की घटना से इंकार किया तथा बताया कि टीन की आवाज को लोगों द्वारा गोलीबारी होने की शंका कर रहें है । तथा महिलाओं के साथ मारपीट की घटना से भी इंकार किया ।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट