PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना सिटी से आ रही है। जहां पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान कॉलोनी में एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि अपराधियों के द्वारा 4 गोलियां दागी गई है। जिसके बाद उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं वहीं परिजनों ने आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।
बता दें कि मृतक का नाम अर्जुन प्रसाद बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद बेटी ने बताया कि उनके पिता को कई दिनों से धमकियां मिल रही थी। जिसके बाद आज उन्हें गोली मार दी गई। इतना ही नहीं अर्जुन प्रसाद के बेटे ने कहा कि प्यारेलाल के बाग मंडी के पास 16 कट्ठा का प्लॉट है। जिसमें 3 कट्ठा में उसके पिता मकान बनवा रहे थे और आज शाम 4:00 बजे लेबर को पेमेंट देना था।
घटना स्थल पर पहुंचे ही अर्जुन प्रसाद को अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। वहीं मृतक के बेटे ने घटना का आरोपी विजय यादव और उसके भगिना विकास यादव को बता है। फिलहाल घटनास्थल पर मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पूरे मामले की जांच कर ही सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। बता दें आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और इस घटना के बाद पुरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो चुका है।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट