PATNA : बिहार में क्राइम इस कदर बढ़ गया है कि ,हम किसी पर विश्वास नहीं कर सकते है। ऐसे में खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां एक दूकान के अकाउंटेंट पद पर कार्यरत कर्मी ने दुकानदार को लाखो का चुना लगा फरार हो गया है। दरअसल मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जीबाग स्थित हरी सभा कॉम्प्लेक्स का है।
जिसके तीसरे तल्ले पर अवस्थित गौरव साड़ी दूकान के अकाउंट ने बैंक ऑफ़ बड़ोदा शाखा के अकाउंट से बाइस लाख चालीस हजार आठ सौ एकसठ रूपये को अपने अकाउंट में मांगा कर फरार हो गया है। बात दें अकाउंट का नाम राजू कुमार उर्फ़ देवराज बताया जा रहा है।
वहीं ,इसकी जानकारी मिलते ही गौरव साडी दूकान मालिक शेखर विदासरिया ने जब अपना अकाउंट मिलाया तो उन्हें पता चला की इनके अकाउंट से लाखों की निकासी फर्जी तरीके हुई है। जिसके बाद दूकान मालिक के होश उड़ गए और आनन फानन में दूकानदार शेखर विदासरिया पीरबहोर थाना पहुँचकर मामले की लिखित शिकायत की है। हालाँकि इस मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट