अहमदाबाद : आज से आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में हैं. पीएम मोदी साबरमती आश्रम पहुंचे और बापू को नमन किया. वो आज से आज़ादी के 75वें साल के लिए अमृत महोत्सव की शुरुआत कर रहे हैं. पीएम मोदी दांडी पुल से सांकेतिक दांडी यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में आज़ादी का अमृत महोत्सव की वेबसाइट को लॉन्च किया.
गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम के हृदय कुंज में महात्मा गांधी की तस्वीर को माला अर्पित की. इस दौरान उनके साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अहमदाबाद पहुंच गए हैं. मोदी गुजरात के अहमदाबाद में हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी दांडी पुल से प्रतीकात्मक दांडी यात्रा पर भी निकलेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी प्रतीक रूप से पैदल मार्च करेंगे. इस यात्रा में केंद्र और राज्य के कई मंत्री भी शामिल होंगे.
दांडी मार्च के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से पदयात्री गुजरात में अहमदाबाद के अभय घाट पहुंच गए हैं. पीएम मोदी थोड़ी देर बाद दांडी मार्च को हरी झंडी दिखाएंगे और खुद भी पैदल चलेंगे. पीएम मोदी दांडी पुल से सांकेतिक दांडी यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. 81 पदयात्री 25 दिन में ये दांडी यात्रा पूरी करें. पांच अप्रैल को ये यात्रा खत्म होगी. दांडी यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी वहां मौजूद जनसमू को संबोधित करेंगे.
बता दें कि 12 मार्च साल 1930 को शुरू हुए ‘दांडी मार्च’ को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का अहम पड़ाव माना जाता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने इस दिन अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से नमक सत्याग्रह के लिये दांडी यात्रा शुरू की थी. इस मार्च के जरिए बापू ने अंग्रेजों के बनाए नमक कानून को तोड़कर उस सत्ता को चुनौती दी थी जिसके बारे में कहा जाता था कि उसके साम्राज्य में कभी सूरज नहीं डूबता है.