पटना : एनआईटी पटना में पांच दिवसीय AICTE एवं अटल टीचिंग एंड लर्निंग अकादमी (ATAL Academy) द्वारा प्रायोजित कैपिसिटी बिल्डिंग ऑन फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि एन सिन्हा, इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज के पूर्व निदेशक डॉ. डीएम दिवाकर, एनआईटी पटना के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. सुरेश कांत वर्मा, हयूमैनिटिज़ सोशल साइंस विभाग के एचओडी डॉ. आशीष रंजन सिन्हा, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दीपक कुमार बहरा, डॉ. अनुपम दास, आईआईटी पटना के प्रो. डॉ. नलिन भारती, बीएचयू के प्रो. राकेश रमन, प्रो. रामकार झा, डॉ. सुखदेव सिंह, एनआईटी नागपुर के प्रो. वाईएम पांडेय, प्रो. सुकांत नस्कर एवं रिसर्च स्कॉलर उपस्थित थे.

डॉ. डीएम दिवाकर ने कैपेसिटी बिल्डिंग पर अपनी शोध के विस्तृत उपयोग, लिटरेचर रिव्यू एवं शोध गैप के बारे व्याख्यान दिए. डॉ. दीपक बहरा ने अनुसंधान और नवीन शिक्षण विधियों के क्षेत्र में पेशेवरों को प्रशिक्षित और विकसित करने के लिए बताया. डिप्टी डायरेक्टर डॉ. सुरेश कांत ने इस विषय पर रिसर्च के महत्व, अनुप्रयोग एवं इसके प्रयोग को ग्रासरूट स्तर पर उपयोग करने की आश्यकता बताए. कार्यक्रम के प्रथम सेशन में डॉ. अनुपम दास ने शोध, प्रकृति एवं कांसेप्ट एवं रिसर्च हाइपोथिसिस पर विस्तृत व्याख्यान दिए. डॉ. जीशान अली ने वोट ऑफ थैंक्स देकर प्रथम दिन कार्यक्रम का समापन किया.
