Patna City: कड़ाके की ठंड से राजधानी समेत पूरे प्रदेश में आम जनजीवन अस्त व्यस्त है वहीं इस ठंड के कारण सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद है तो दूसरी तरफ लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले थोड़ी बहुत राहत ले रहे। वहीं इस कंपकपाती ठंड को देखते हुए वार्ड 62 के लोगों के लिये चौक-चाराहों पर अलावा की व्यवस्था की गई हैं।
वार्ड 62 की फिर से बनी पार्षद तारा देवी के प्रतिनिधि उमेश मेहता एक बार फिर सेवा कार्य मे जुट चुके हैं। “सेवा किया हैं सेवा करेंगे” इसी उद्देश्य के साथ अहले सुबह घूम-घूमकर लोगों को इस ठंड से राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं। मेहता द्वारा चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कर आम जनों को राहत दिलाने का काम मे जुटे हैं, ताकि लोगों को कुछ हद तक ठंड से राहत मिल सके।
वहीं जलते अलाव को देख वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने भी इस आग का फायदा उठाया। इस मौके पर मीडिया से बातचीत मे उमेश मेहता ने बताया की हमारे वार्ड मे 70 प्रतिशत लोग ग़रीबी रेखा के नीचे आते हैं उनके पास इतना पैसा नहीं की हीटर या कोई चीज से ठंड से राहत ले सके, खासकर बुजुर्ग लोगों को ठंड मे बचने की जरूरत हैं। इन्ही सब चीज को ध्यान मे रखते हुए यह कार्य किया जा रहा हैं ताकि सभी गरीब बुजुर्ग लोग इस कड़ाके की ठंड से राहत ले सके।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट